लॉकडाउन की मार: किसान ने सड़क पर फेंक दी खीरे और ककड़ी की फसल - FARMER FACING LOTS OF PROBLEM DUE TO LOCKDOWN IN KORBA
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण हर वर्ग के लोगों को सता रहा है. किसानों पर तो चौतरफा मार पड़ी है. एक तरफ खेत में फसल खड़ी है, दूसरी तरफ लॉकडाउन. कोरबा जिले के मेलाराम ने खून पसीने से अपने खेतों को सींचकर सब्जी उगाई. मेहनत का फल मिलता इससे पहले कोरोना ऐसा फैला कि वे अपने उगाए खीरा, ककड़ी फेंकने को मजबूर हो गए. कहते हैं गौमाता ही खा लें कम से कम आशीर्वाद मिलेगा. ETV भारत से अपनी पीड़ा बताते हुए वे भावुक हो गए.
TAGGED:
LOCKDOWN IN KORBA