TCOC: नक्सलियों का वो खतरनाक प्लान, जिसकी तोड़ में लगे हैं जवान - Naxalites in full attack mode
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर पुलिस और अर्ध सैनिक बल इस बात को अच्छे से जानते हैं कि जनवरी से मई माह तक के 5 महीने नक्सली गतिविधियों के केंद्र में होते हैं. इस समय नक्सली पूरी तरह अटैकिंग मोड में होते हैं. ये सब होता है नक्सलियों के टीसीओसी प्लान के तहत. आखिर क्या होता है TCOC ? क्यों इस दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देते हैं ? देखिए ETV भारत की खास रिपोर्ट में