दिल्ली बॉर्डर से मर कर जाएंगे लेकिन हार कर वापस नहीं जाएंगे: बादल सरोज - special conversation with badal saroj
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा में महापंचायत के लिए पहुंचे ऑल इंडिया किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज ने ETV भारत से चर्चा में बताया कि देश को बचाने के लिए इस आंदोलन की जरूरत है. किसान आंदोलन के विषय में भ्रांतियां फैलकर इसे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता यह है कि दिल्ली के सभी छह बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. 35 किलोमीटर लंबा किसानों का अघोषित शहर बस चुका है. सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी तब स्थानीय लोगों ने भी समर्थन किया और अपने निजी वाईफाई का पासवर्ड घरों के दरवाजों पर लिख दिया, ताकि किसान आंदोलन चलता रहे.