भिलाई: बीते दिनों स्मृति नगर पुलिस चौकी में कार सवार बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को कार से टक्कर मार दी थी. ग्रीन वैली अपार्डमेंट के गार्ड को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गार्ड की हालत काफी गंभीर थी. इलाज के दौरान गार्ड ने आखिरकार शनिवार को दम तोड़ दिया. मृतक गार्ड गणपत साहू का परिवार घटना के बाद से ही सदमे और गुस्से में है. आरोप है कि शराब के नशे में कार सवार सचिन सिंह ने जान बूझकर गार्ड गणपति को टक्कर मारी थी. पूर्व में भी गार्ड से सचिन सिंह का विवाद अपार्टमेंट कैंपस में गाड़ी एंट्री को लेकर विवाद हो चुका था. माना जा रहा है कि पुराने विवाद की वजह से ही सचिन सिंह ने गार्ड पर जानलेवा हमला गाड़ी से किया.
ग्रीन वैली अपार्टमेंट के गार्ड की मौत: दो दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद रायपुर के अस्पताल में गार्ड गणपत साहू की मौत हो गई. स्मृति नगर पुलिस ने कार से ठोकर मारने वाले मुख्य आरोपी सचिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन देर रात को सचिन सिंह अपने साथियों के साथ कार से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचा. ड्यूटी पर तैनात गणपत साहू ने कार सवार युवकों से गेट रजिस्टर में एंट्री करने को कहा. इस बात को लेकर फिर से गार्ड और सचिन सिंह के बीच विवाद बढ़ा.
मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में: आरोप है कि विवाद बढ़ने के बाद कार सवार युवकों ने कार में जोरदार टक्टर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गेट के साइड में खड़ा गार्ड करीब 10 फिट दूर जा गिरा. टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक ग्रीन वैली अपार्टमेंट के कैंपस में घुस गए. तबतक अपार्टमेंट में ड्यूटी में तैनात और गार्ड मौके पर पहुंच गए. जख्मी गार्ड गणपति साहू को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. बाद में गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया. शनिवार को इलाज के दौरान गणपति की मौत हो गई.