VIDEO: लॉकडाउन के बीच देशभर में आज मनाई जा रही ईद - ईद 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक ईद-उल-फितर आज (सोमवार) को मनाया जा रहा है. तीस दिनों के रोजे के बाद यह त्योहार मनाया जाता है. इसके लिए लोग रविवार को अपने घरों में तैयारियों में जुटे रहे. रविवार की शाम लोगों ने चांद का दीदार किया और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार ईद की रवायत कुछ अलग है. इस बार लोग सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की वजह से एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद नहीं दे रहे हैं. ETV भारत भी आपसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील करता है. ईद मुबारक.