ETV Bharat / state

''योग्य प्रत्याशी चुनना आपकी जिम्मेदारी'', फर्स्ट टाइम वोटरों से बोले कोरबा कलेक्टर और एसपी - SELECT CAPABLE CANDIDATE

15वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया.

select capable candidate
15वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2025, 11:10 AM IST

कोरबा: वोटिंग में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं से अपने वोट के इस्तेमाल की अपील की. कलेक्टर की अध्यक्षता में 15वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोटर आईडी प्रदान कर मतदाता दिवस मनाया गया. कलेक्टर और एसपी ने फर्स्ट टाइम वोटरों को योग्य प्रत्याशी चुनने के लिए प्रेरित किया गया.

फर्स्ट टाइम वोटरों से अपील: कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की. कलेक्टर और एसपी ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया का हिस्सा बनें और लोकतांत्रिक कर्तव्यों का पालन करें. इस मौके पर लोगों को वोटिंद करने और सही प्रत्याशी चुनने की शपथ भी दिलाई गई. इस मौके पर कलेक्टर और अन्य अतिथियों ने युवा मतदाताओं का बैच लगाकर स्वागत किया. युवा वोटरों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर आगामी निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित किया.

लोकतंत्र के पर्व का बनें हिस्सा: कलेक्टर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र हमें अवसर प्रदान करता है प्रतिभा के आधार पर योग्य प्रत्याशी का हम चयन करें. किसी भी तरह के भय, लोभ, धर्म और जाति के चक्कर में नहीं आएं. विवेक के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

अपने कर्तव्य का करें पालन: एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. एक नागरिक के तौर पर वोट देना हमारा अधिकार और कर्तव्य है. हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, शहर को साफ रखने में मदद करना चाहिए. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरुर पहनें. एसपी ने युवाओं से कहा कि वो अपने जीवन का लक्ष्य तय कर आगे बढ़ें.

रंगारंग कार्यक्रम: कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्वीप टीम की वालिंटियर्स एवं छात्र-छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. कोरबा में स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता के साथ ही निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में आकर्षक रंगोली भी बनाई गई.

बेमेतरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को किया जागरूक
राष्ट्रीय मतदाता दिवस: दंतेवाड़ा, दुर्ग, रायगढ़ कलेक्टर को उत्कृष्ट जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मान
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, एमसीबी कोरिया में मतदान दल का प्रशिक्षण

कोरबा: वोटिंग में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं से अपने वोट के इस्तेमाल की अपील की. कलेक्टर की अध्यक्षता में 15वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोटर आईडी प्रदान कर मतदाता दिवस मनाया गया. कलेक्टर और एसपी ने फर्स्ट टाइम वोटरों को योग्य प्रत्याशी चुनने के लिए प्रेरित किया गया.

फर्स्ट टाइम वोटरों से अपील: कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की. कलेक्टर और एसपी ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया का हिस्सा बनें और लोकतांत्रिक कर्तव्यों का पालन करें. इस मौके पर लोगों को वोटिंद करने और सही प्रत्याशी चुनने की शपथ भी दिलाई गई. इस मौके पर कलेक्टर और अन्य अतिथियों ने युवा मतदाताओं का बैच लगाकर स्वागत किया. युवा वोटरों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर आगामी निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित किया.

लोकतंत्र के पर्व का बनें हिस्सा: कलेक्टर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र हमें अवसर प्रदान करता है प्रतिभा के आधार पर योग्य प्रत्याशी का हम चयन करें. किसी भी तरह के भय, लोभ, धर्म और जाति के चक्कर में नहीं आएं. विवेक के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

अपने कर्तव्य का करें पालन: एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. एक नागरिक के तौर पर वोट देना हमारा अधिकार और कर्तव्य है. हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, शहर को साफ रखने में मदद करना चाहिए. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरुर पहनें. एसपी ने युवाओं से कहा कि वो अपने जीवन का लक्ष्य तय कर आगे बढ़ें.

रंगारंग कार्यक्रम: कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्वीप टीम की वालिंटियर्स एवं छात्र-छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. कोरबा में स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता के साथ ही निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में आकर्षक रंगोली भी बनाई गई.

बेमेतरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को किया जागरूक
राष्ट्रीय मतदाता दिवस: दंतेवाड़ा, दुर्ग, रायगढ़ कलेक्टर को उत्कृष्ट जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मान
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, एमसीबी कोरिया में मतदान दल का प्रशिक्षण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.