दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में 26 जनवारी 2025 गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस अवसर पर नगर वासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने आम जनता को संबोधित करते हुए अपील किया कि क्षेत्र के विकास, देश की रक्षा व शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करें.
मुख्य धारा में वापस जुड़ने की अपील : दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने भटके हुए युवाओं और नक्सलियों से मुख्य धारा में वापस जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की चलाई जा रही पुनर्वास नीति के तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं. सरेंडर करने के बाद वे एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं. इसके लिए
पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सरेंडर करने वाले नक्सलियों को हर संभव मदद की जाएगी. इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर उनके इनाम की राशि उन नक्सलियों को दी जाएगी. साथ ही साथ उनके परिवार बाल बच्चे का पूरा ध्यान रखा जाएगा : गौरव राय, पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा
अब तक कुल 889 नक्सलियों ने किया सरेंडर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बंदूक छोड़कर वापस शांति की राह से जोड़ने के लिए राज्य सरकार लोग वर्राटु अभियान चला रही है. "घर वापसी अभियान" के तहत अब तक 209 इनामी नक्सली सहित कुल 889 ने आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इन लोगों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़कर क्षेत्र के विकास करने का संकल्प लिया है.
साइबर अपराध से बचने के लिए की अपील : दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी लिंक और अनजान नंबर को क्लिक करने से बचें, सतर्क रहे और जागरूक रहें. इस संबंध में टोल फ्री नंबर 94791 51665 जनता के लिए प्रोवाइड किया गया है, जिस पर संपर्क कर साइबर सेल की मदद ले सकते हैं.