ETV Bharat / state

संगीनों के साए में होगा बस्तर में चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी - ELECTIONS IN BASTAR

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मंगलवार को जगदलपुर के स्ट्रांग रुम का दौरा किया.

Elections in Bastar
निर्वाचन आयुक्त का बस्तर दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 9:13 PM IST

जगदलपुर: राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज बस्तर पहुंचे. निर्वाचन आयुक्त ने नक्सल प्रभावित सुकमा और बस्तर का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. बस्तर के स्ट्रांग रुम को भी देखा. मतदान केंद्रों और काउंटिंग सिस्टम को भी चेक किया. चुनाव कार्य कर रहे अफसरों और कर्मचारियों से भी बात की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना आयोग के लिए चुनौती होती है.

राज्य चुनाव आयुक्त का बस्तर दौरा: निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि बस्तर में चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्र से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है. साथ ही इस बार भी अंदरुनी इलाकों के मतदान केंद्रों तक मतदान दल और फोर्स को पहुचाने के लिए इस चुनाव में भी हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव कार्य से जुड़े कई दिशा निर्देश भी अफसरों को दिए.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा चुनाव (ETV Bharat)
हेलीकॉप्टर से मतदान दल पहुंचेगा: मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बस्तर में पिछले सालों की तुलना में वर्तमान में बेहतर स्थिति है. इस बार कोशिश की गई है कि नक्सल प्रभावित जिलों के भीतरी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को मतदान करने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े.

मतदान केंद्रों को किया गया शिफ्ट: आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि कई मतदान केंद्रो को शिफ्ट भी किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए खास बंदोबस्त किया जा रहा है. आयोग की तरफ से इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए पूरा प्रयास जारी है.

टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार, अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस सरकार का किया दावा
धमतरी नगर निगम चुनाव, निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं भाजपा कांग्रेस का गणित
युद्ध में जाने से पहले करनी होती है तैयारी, कोई कंफर्ट जोन नहीं- भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अजय चंद्राकर

जगदलपुर: राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज बस्तर पहुंचे. निर्वाचन आयुक्त ने नक्सल प्रभावित सुकमा और बस्तर का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. बस्तर के स्ट्रांग रुम को भी देखा. मतदान केंद्रों और काउंटिंग सिस्टम को भी चेक किया. चुनाव कार्य कर रहे अफसरों और कर्मचारियों से भी बात की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना आयोग के लिए चुनौती होती है.

राज्य चुनाव आयुक्त का बस्तर दौरा: निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि बस्तर में चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्र से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है. साथ ही इस बार भी अंदरुनी इलाकों के मतदान केंद्रों तक मतदान दल और फोर्स को पहुचाने के लिए इस चुनाव में भी हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव कार्य से जुड़े कई दिशा निर्देश भी अफसरों को दिए.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा चुनाव (ETV Bharat)
हेलीकॉप्टर से मतदान दल पहुंचेगा: मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बस्तर में पिछले सालों की तुलना में वर्तमान में बेहतर स्थिति है. इस बार कोशिश की गई है कि नक्सल प्रभावित जिलों के भीतरी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को मतदान करने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े.

मतदान केंद्रों को किया गया शिफ्ट: आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि कई मतदान केंद्रो को शिफ्ट भी किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए खास बंदोबस्त किया जा रहा है. आयोग की तरफ से इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए पूरा प्रयास जारी है.

टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार, अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस सरकार का किया दावा
धमतरी नगर निगम चुनाव, निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं भाजपा कांग्रेस का गणित
युद्ध में जाने से पहले करनी होती है तैयारी, कोई कंफर्ट जोन नहीं- भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अजय चंद्राकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.