कांकेर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. इस बीच बीजेपी से बागी नेताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की परेशानियों बढ़ा दी है. इससे नाराज बीजेपी नेतृत्व ने अब ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हाइकमान ने कांकेर जिले में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 14 भाजपा नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है.
बीजेपी के बागी बिगाड़ रहे गणित : नगरीय निकाय चुनाव में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के बागी नगर निगम से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायतों में गणित बिगाड़ रहे हैं. ऐसे में संगठन के पदाधिकारियों और नेताओं ने ऐसे बागी कैंडिडेट्स को समझाइश दी, लेकिन बगावत नहीं थमने से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इससे नाराज भारतीय जनता पार्टी की हाईकमान ने सख्ती बरतते हुए एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
14 भजपाइयों को पार्टी ने निष्कासित : कांकेर में अधिकृत प्रत्यशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने एवं अनुशासन भंग करने वाले 14 भजपाइयों को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है. प्रदेश कार्यालय से इस बारे में आदेश जारी हो चुका है. कांकेर नगर पालिका परिषद से एक, चारामा नगर पंचायत से 4 तो पखांजूर नगर पंचायत से 9 बागी प्रत्याशियों को निष्काषित किया गया.
इन नेताओं पर गिरी कार्रवाई की गाज : कांकेर नगर पालिका परिषद से बागी प्रत्याशी जागेश्वरी साहू को निष्काषित किया गया है. वहीं, नगर पंचायत चारामा से 4 बागी प्रत्याशियों को निष्काषित किया गया है. नगर पंचायत पखांजुर के 9 बागी प्रत्याशियों को निष्काषित किया गया है.