जंगल सफारी की थीम पर बना दुर्गा पंडाल - Durga pandal made in theme of jungle safari
🎬 Watch Now: Feature Video
भिलाई में जंगल सफारी की थीम पर दुर्गा पंडाल बनाया गया है, जो कि देखने में बहुत सुंदर है. नवरात्र के मौके पर इस पंडाल में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ भी उमड़ रही है. यहां हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल निर्माण किया जाता है. इस पंडाल को देखने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से लोग आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करते हैं. वहीं इस दुर्गा पूजा पंडाल की एक और खास बात यह है कि पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की पूजा करने के लिए विगत 25 सालों से कृष्ण सिंह गोस्वामी जी कोलकाता से भिलाई आ रहे हैं, जो माता दुर्गा की भव्य आरती करते हैं. पंडित जी के साथ 2 अन्य सहयोगी भी इस खास पूजा में आरती करने में सहयोग करते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. इस पंडाल का निर्माण मुंबई, कोलकाता के ख्याति प्राप्त फिल्मी दुनिया के आर्टिस्ट कलाकार सुरोजीत आदक और संतु के कुशल नेतृत्व में किया गया है.