सड़क हादसे में मरने वालों में ज्यादतर हेलमेट नहीं पहनने के केस - हेलमेट नहीं पहनने के केस
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. हादसों में पाया गया है कि वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने और हेलमेट नहीं पहनने के कारण लोगों की जान जा रही है. हाल ही में रायपुर में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले लोगों का एक्सीडेंट हुआ है. ज्यादातर केस में सामने आया है कि ऐसे लोग या तो ट्रैफिक नियमों का पलन नहीं कर रहे होते हैं या नशे में गाड़ी चला रहे होते हैं. सड़क हादसों में मरने वालों में ज्यादातर केस बाइक, स्कूटी सवारों के हेलमेट नहीं पहनने के कारण होते हैं. सड़क हादसों में हेलमेट नहीं पहनने के कारण लोगों की जान जा रही है. ऐसे में ETV भारत लोगों से अपील कर रहा है कि जब भी बाइक चलाएं, हेलमेट का उपयोग जरूर करें. हेलमेट और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर ETV भारत ने विशेष रिपोर्ट तैयार की है.