कोरबा में कोरोना और खराब मौसम ने तोड़ी तेंदूपत्ता संग्राहकों की कमर - तेंदूपत्ता संग्राहक
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा वन मंडल के वनांचल क्षेत्र लेमरू में एक तरफ जहां हाथी रिजर्व बनने जा रहा है. वहीं लेमरू की एक और खूबी है, जिसके लिए वह देश भर में प्रख्यात है. लेमरू और उसके आसपास जंगलों में देश के सर्वोत्तम क्वालिटी का तेंदूपत्ता (tendu leaf) पाया जाता है. लेमरू में पाए जाने वाले तेंदूपत्ता की ख्याति देश भर में है. पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के ठेकेदार 4 महीने पहले ही लेमरू के तेंदूपत्ता की ऊंची बोली लगाकर इसे खरीद कर लेते हैं. संग्रहण के पश्चात जब तेंदूपत्ता को ठेकेदार खरीदकर भुगतान करते हैं. तब वनांचल क्षेत्र में बसने वाले ग्रामीणों को अतिरिक्त बोनस भी मिलता है. लेकिन इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्राहकों पर तिहरी मार पड़ी है. जंगल में हाथियों की मौजूदगी के अलावा कोरोना और लॉकडाउन की दुश्वारियों और मौसम की मार ने इस बार तेंदूपत्ता के संग्रहण में लगे ग्रामीणों के समक्ष मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. हालात ऐसे हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल लक्ष्य से आधा तेंदूपत्ता ही संग्रहण हो सका है. लक्ष्य प्राप्त करना भी अब बेहद कठिन है.