नगर सरकार : रायपुर के वार्ड 42 की जनता की राय - नगर सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5319131-thumbnail-3x2-raipur.jpg)
रायपुर :परिसीमन के पहले सुंदरलाल शर्मा वार्ड 42 रायपुर के छोटे वार्डों में शामिल था, लेकिन परिसीमन के बाद इसे बड़े भागों में विभाजित कर दिया गया है. विभाजन के बाद सुंदरलाल शर्मा वार्ड से करीब डेढ़ हजार वोटर वामन राव लाखे नगर वार्ड में जुड़ गए हैं. वर्तमान में इस वार्ड में 15,169 मतदाता हैं. साल 2014 के नगर निगम चुनाव में सुंदरलाल शर्मा वार्ड सामान्य था. इस बार के आरक्षण में भी इसे सामान्य घोषित किया गया है. यहां से वर्तमान में मृत्युंजय दुबे पार्षद हैं, जिन्होंने साल 2014 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि बाद में वह अब भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने उन्हें इस बार से उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस से संदीप तिवारी इस बार चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा जनता कांग्रेस सहित निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनाव में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. ऐसे में ETV भारत की टीम ने यहां की जनता की राय जानी.