बस्तर का चित्रकोट को है पर्यटकों का इंतजार, डेढ़ साल से पड़ा है वीरान - Bastar Tourist Place
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ का पर्यटन नगरी बस्तर (Chhattisgarh's tourist city Bastar) जलप्रपात और हरे भरे खुबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध है. जून-जुलाई में भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं, इसके कारण यहां के होटलों में जगह मिलना मुश्किल होता है, लेकिन लॉकडाउन के चलते न केवल यहां का होटल व्यवसाय ठप पड़ गया है, बल्कि छोटे और मझले व्यापारी भी संकट में आ गए हैं. कोरोना के कहर ने पर्यटन, पर्यटक और उससे जुड़े उद्योग पर ग्रहण लगा दिया है. कभी यहां पैर तक रखने की जगह नहीं होती थी पर इस बार लॉकडाउन के चलते यहां की सड़कों से लेकर होटलों में सन्नाटा पसरा है. फिलहाल सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए पर्यटन स्थलों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं...अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एक बार फिर बस्तर का चित्रकोट पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार होगा