नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री 'डैनेक्स' का सीएम ने किया उद्घाटन - textile
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे. वहां उनका भव्य स्वागत किया गया. गवर्नमेंट कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं ने सीएम का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. महिलाओं ने छिंद के गुलदस्ता भेंट कर सीएम का सम्मान किया.
दंतेवाड़ा में सीएम ने गवर्नमेंट कपड़ा फैक्ट्री का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के बाद सीएम कपड़ा फैक्ट्री पहुंचे. महिलाओं को कपड़ा सिलते देख सीएम ने खुशी जाहिर की. साथ ही महिलाओं से बातचीत भी की. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दंतेवाड़ा को 3 और फैक्ट्रियों की सौगात मिलेगी. इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही वो आत्मनिर्भर होंगी. इस गारमेंट फैक्ट्री को देख सीएम काफी खुश हुए.