दुर्ग : दुर्ग नगर निगम में बीजेपी ने ओबीसी कार्ड खेला है. इस बार बीजेपी ने कुर्मी समाज से मेयर उम्मीदवार का प्रत्याशी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दुर्ग निगम के लिए अलका बाघमार को टिकट दिया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने साहू समाज से प्रत्याशी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने साहू समाज से प्रेमलता पोषण साहू को मेयर प्रत्याशी घोषित किया है.
कौन है अलका बाघमार ?: दुर्ग निगम की बीजेपी प्रत्याशी अलका बाघमार ग्रेजुएट हैं. वो कई सालों से सक्रिय कार्यकर्ता हैं. दुर्ग निगम में वार्ड 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं. अलका महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री भी रह चुकी हैं. वर्तमान में दुर्ग जिले से बीजेपी की उपाध्यक्ष हैं. भाजपा उम्मीदवार अलका बाघमार दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं. अलका बाघमार मेयर पद के लिए उम्मीदवार के रूप में सांसद विजय बघेल की पसंद भी थीं. उनकी दुर्ग निगम क्षेत्र में अच्छी पकड़ और छवि भी है.
प्रेमलता पोषण साहू कितनी मजबूत : इन सबके बीच कांग्रेस ने साहू कार्ड खेला है. कांग्रेस में यूं तो ओबीसी वर्ग से कई महिला प्रत्याशियों ने अपना दावा किया था. लेकिन कांग्रेस ने साहू समाज को साधने के लिए प्रेमलता पोषण साहू को महापौर का प्रत्याशी बनाया है. प्रेमलता साहू काफी समय से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में हैं. वर्तमान में बोरसी की पार्षद हैं. प्रेमलता के पति भूषण साहू भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और दुर्ग में पार्षद भी रहे हैं.वहीं प्रेमलता साहू भी पार्षद हैं. उनके नाम को खुद दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने आगे बढ़ाया है. वो उनकी करीबी हैं.उनके पति भी कांग्रेस में लंबे समय से राजनीति में रहे हैं.
सांसद और पूर्व विधायक की साख दाव पर : दोनों ही प्रत्याशी दिग्गज नेताओं की करीबी है.ऐसे में इनकी जीत हार पर दोनों दिग्गज नेताओं की साख दाव पर लगी है.बीजेपी ने अलका बाघमार की घोषणा के बाद सभी वार्डों से पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.वहीं कांग्रेस जल्द ही पार्षद उम्मीदवारों ने नाम का ऐलान करेगी.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी
चिरमिरी नगर निगम चुनाव: बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला, रामनरेश राय को बनाया प्रत्याशी
धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित, मेयर उम्मीदवार का भी ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट