बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की टीम पहुंची पौसरी, मासूम से रेप के दोषियों को फांसी देने की रखी मांग - मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार के ग्राम पौसरी में 7 साल के मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच के लिए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और अनुसूचित जाति मोर्चा की जांच टीम गांव पहुंची. बीजेपी के टीम ने मासूम के परिवार से मुलाकात की है. इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडे, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, भाठापारा विधायक शिवरतन शर्मा सहित भजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहे. अनुसूचित जाति के अध्यक्ष और भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मासूम के गांव जाकर परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली है. भाजपा और अनुसूचित जाति जांच टीम ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार इस मामले में पुलिस प्रशासन आरोपियों पर मामूली धारा लगाकर उनको बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने आरोपियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है.