सूरजपुर में कई महीनों से भालू का आतंक, वन विभाग ने बनाई ये रणनीति
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर में पिछले एक महीने से रिहायशी इलाके में घूम रहे भालूओं को पिंजरे में कैदकर जंगल में छोड़ने के लिए वन विभाग का रेस्क्यू जारी है. तीन भालूओं में एक भालू पिंजरे में कैद हो गया है. जबकि बचे दो भालूओं को बेहोश कर कैद करने की रणनीति बनाई जा रही है. भालू अभी शहर से लगे पर्रि इलाके में मौजूद हैं. DFO सहित वन अमला मौके पर भालूओं पर निगरानी बनाएं है.