कांकेर के ऑक्सीवन में भालुओं की धमा चौकड़ी, इनकी मस्ती देखने के लिए जुटी भीड़ - भालू का आतंक
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: शहर के गोविंदपुर में एनएच 30 के किनारे बने ऑक्सीवन में मंगलवार की देर शाम दो भालुओं का जोड़ा खेलता नज़र आया. भालुओं के जोड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ऑक्सीवन के पास जमा हो गई थी. एक ओर जहां लोग भालुओं का खेल देखकर मजे ले रहे थे. वहीं दूसरी ओर रिहायशी इलाके में भालुओं की मौजूदगी से लोग दहशत में है.