शीतला माता के मंदिर में जात्रा के आयोजन में जुटे 84 गांव के श्रद्धालु - temple of sheetla mata
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा में साल 2020 में मानसून, अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए शीतला देवी मां के सामने कृतज्ञता जाहिर करने के लिए 84 गांव के देवी-देवता परगना के रूप में मंदिर में जुटे थे. जात्रा हर साल अगहन महीने के अंतिम मंगलवार को मनाया जाता है.