Jagdalpur: एनएमडीसी में नौकरी न मिलने से नाराज महिलाएं करेंगी आमरण अनशन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 19, 2023, 5:48 PM IST

जगदलपुर: बस्तर में एनएमडीसी स्टील प्लांट में जमीन देने के एवज में मुआवजा के बाद महिलाओं को नौकरी नहीं दिया गया है. मामले में प्रभावित महिलाएं एनएमडीसी के खिलाफ आंदोलन की बात कह रहीं है. एनएमडीसी स्टील प्लांट के सामने गुरुवार से प्रभावित महिलाएं अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगी. महिलाओं ने बताया कि, साल 2010 में NMDC ने उनका जमीन लिया. उसके एवज में मुआवजा भी दिया लेकिन नौकरी नहीं दी. जिसके कारण इन महिलाओं को काफी संघर्ष से घर चलाना पड़ रहा है. साल 2014 से लगातार NMDC और जिला प्रशासन के सामने ये अपनी बातें रखती आई हैं. बीते साल महिला आयोग के सामने भी इन्होंने अपनी बातें रखी. 77 महिलाओं के आवेदनों को देखते हुए फिर से सर्वे भी किया गया. सर्वे में जिला प्रशासन ने अपनी गलतियों को सुधारते हुए पात्रता घोषित किया. दोबारा जिला प्रशासन ने सर्वे करके, 4 महिलाओं को पात्र घोषित कर, NMDC को लेटर लिखा. ताकि इन्हें पुनर्वास का लाभ दिया जा सके. इन्हें नौकरी मिले. लेकिन NMDC ने लेटर भेजकर कहा कि यह केस कोर्ट में लंबित है. कोर्ट से निराकरण के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके विरोध में ये महिलाएं अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.