Dhamtari News: अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: जिले के नगरी ब्लॉक के फरसिया गांव में ग्रामीणों ने पंचायत का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा मचाया. दरअसल गांव के रावणभाठा को समतल करने के लिए ग्रामीण लंबे समय से पंचायत से मांग कर रहे थे. लेकिन पंचायत की तरफ से इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ रावणभाठा में लोगों ने अतिक्रमण करना भी शुरू कर दिया है. इस मामले में लगातार प्रशासन की अनदेखी के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बिफर गया और उन्होंने पंचायत का घेराव कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ग्रमीणों की मांग है कि जल्द से जल्द रावणभाटा के समतलीकरण का काम किया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों से छुटकारा मिल सके.