धमतरी: ग्रामीणों ने नवोदय और एकलव्य विद्यालय के लिए चयनित बच्चों का सम्मान
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: धमतरी सिहावा के बर बांधा गांव में ग्रामीणों ने उन 28 बच्चों का सम्मान किया, जो अपनी मेहनत और काबिलियत से नवोदय और एकलव्य स्कूल में पहुंचे. धमतरी के नगरी ब्लॉक का गांव बर बांधा में सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत जरूरतों की कमी है. यहां के सरकारी स्कूल की हालत भी ठीक नहीं है. ज्यादातर वनोपज या खेती मजदूरी के भरोसे जीने खाने वाले आदिवासियों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. लेकिन विकास की दौड़ में पिछड़े इस गांव के बच्चों ने वो प्रदर्शन किया है. जो समृद्ध गांवो में देखने को नहीं मिल सका. 2014 से अभी तक हर साल इस गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे नवोदय और एकलव्य विद्यालय के लिए चुने जाते हैं. जहां वह बेहतर सुविधा और शिक्षा पा रहे है. अभी तक 28 बच्चे ऐसे चुने जा चुके हैं. इस शानदार प्रदर्शन के पीछे स्कूल के शिक्षक और बच्चों की लगन व मेहनत है. ऐसे सभी बच्चों का गांव वालों ने सम्मान किया है. इनसे प्रेरित होकर इस गांव और आसपास के गांवों के बच्चे भी शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत करे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST