रायगढ़: छात्रों को बड़ी सौगात सीएम विष्णु देव साय के हाथों मिलने वाली है. सीएम साय रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नालंदा परिसर के निर्माण की आधारशिला रखने वाले हैं. कल होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में कई जाने माने लोग भी शामिल होंगे. भूमिपूजन से पहले सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि ज्ञान का प्रकाश समाज को उज्ज्वल भविष्य की दिशा में लेकर जाता है. सफलता के सभी मानदंड़ों को हासिल करने में ज्ञान सीढ़ी का काम करती है.
कल होगा नालंदा परिसर का भूमिपूजन: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि रायगढ़ के नालंदा परिसर में एक आधुनिक लाइब्रेरी बनेगी. इस लाइब्रेरी में हर वो सुविधाएं होंगी जो युवाओं के लिए जरुरी होगा. छात्रों और शोध करने वालों के लिए यहां हर वो किताब मुहैया कराई जाएगी जिसकी जरुरत उनको पड़ेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि इस लाइब्रेरी को हम सारी सुविधाओं से लैस करेंगे. यहां पर छात्रों को पढ़ने और सीखने का एक ईको सिस्टम मिलेगा जिसे हम डेवलप करके देंगे. हमारी कोशिश है कि यहां पढ़ने वाले छात्र खुद को राष्ट्रीय स्तर पर साबित करेंगे.
''ज्ञान की नींव से भविष्य का आधार मजबूत होता है'': सीएम ने अपने संदेश में कहा है कि ज्ञान के जरिए ही हम सफलता के मुकाम को हासिल कर सकते हैं. ज्ञान वो बुनियाद है जो पूरे समाज का मार्गदर्शन करता है, युवाओं को नई राह दिखाता है. ज्ञान के जरिए हम सुविधाओं को हासिल करते हैं और अपने भविष्य की नींव को मजबूत करते हैं.
यहां बन रहा है नालंदा परिसर: रायगढ़ के मरीन ड्राइव में सर्व सुविधायुक्त नालंदा परिसर का निर्माण होगा. यह प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर होगा. इसके लिए नगर निगम और एनटीपीसी के मध्य 42 करोड़ 56 लाख का करार हुआ है. नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है. नालंदा परिसर स्मार्ट लाइब्रेरी और स्टडी जोन होगा. हजारों किताबों के संग्रह के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ई-बुक एक्सेस करने की भी सुविधा होगी. स्मार्ट लर्निंग पर फोकस होगा
हाईटेक लाइब्रेरी में मिलने वाली सुविधाएं: नालंदा परिसर में 24x7 वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा भी छात्रों को यहां मिलेगी. सिविल सर्विसेज के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट की तैयारी के साथ मैथ्स ओलिंपियाड के लिए भी किताबें यहां होंगी. करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन भी समय समय पर किया जाएगा. 5 वीं के बाद बच्चों को नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी हेतु एक किड्स स्टडी जोन और किड्स लाइब्रेरी भी अलग से तैयार होगा.
135 करोड़ की देंगे सौगात: इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ को 135 करोड़ 09 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. इसमें 97 करोड़ 51 लाख के 69 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 58 लाख के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.