Video of threatening to kill: सूरजपुर में जान से मारने की धमकी देने की वीडियो वायरल - सोशल मीडिया
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक कुछ लोगों की हत्या करने की बात कर रहा है. इसके पीछे की वजह भी बता रहा है. सूरजपुर के नवापारा इलाके का युवक मृत्युंजय सिंह का आरोप है कि उसके ससुराल की जमीन को कुछ एक जाति के लोग गैर कानूनी रूप से कब्जा करना चाह रहे हैं. हालांकि यह विवाद न्यायालय में विचाराधीन भी है, लेकिन युवक का आरोप है कि न्यायालय की अवमानना कर एक जाति के कुछ लोग उसके ससुराल की जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है.
कलेक्टर तक से की शिकायत, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई: युवक का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत स्थानीय थाने से लेकर कलेक्टर तक से की है. लेकिन कार्रवाई न होने की स्थिति में अब वह सोशल मीडिया पर सरेआम हत्या करने की धमकी दे रहा है. पुलिस के पास भी यह वीडियो पहुंच गया है. पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है.