रायपुर : भारतीय रेलवे बजट 2025- 26 में छत्तीसगढ़ राज्य में रेल विकास कार्यों के लिए ऐतिहासिक निवेश किया गया है. जिससे राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा. छत्तीसगढ़ के लिए इस बार रेल बजट में 6925 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.जिसमें नई रेलवे लाइन के साथ स्टेशनों का पुनर्विकास शामिल है.इसके अलावा पूरे देश के लिए रेल बजट की बात करें तो नई ट्रेनों के साथ यात्री सुविधा पर फोकस किया गया है.
200 वंदे भारत चलाने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक बजट 2025-26 में रेलवे को बेहतर बनाने के लिए सरकार के निरंतर प्रयास को जारी रखा गया है. इसके लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और 17500 जनरल कोच, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनों के निर्माण जैसी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.
बजट में 4.6 लाख करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं शामिल की गई हैं, जो चार से पांच साल में पूरी हो जाएंगी. ये नई लाइनें बिछाने, दोहरीकरण, चौगुनीकरण, नए निर्माण, स्टेशन पुनर्विकास, फ्लाईओवर, अंडरपास सहित कई अन्य से संबंधित हैं.- अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल मंत्री
100 अमृत भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी : अश्विनी वैष्णव के मुताबिक अगले दो से तीन सालों में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत - स्लीपर और चेयर कार दोनों तरह की ट्रेनें बनाई जाएंगी. नई अमृत भारत ट्रेनों के साथ छोटी दूरी के शहरों को जोड़ेंगे. आने वाले सालों में 17,500 जनरल कोच बनाने की मंजूरी दी गई है.
नई रेल लाइन: पिछले 11 वर्षों में 1,125 किमी नई पटरियों का निर्माण
विद्युतीकरण: छत्तीसगढ़ का 100% रेलवे नेटवर्क विद्युतीकृत, पिछले 11 वर्षों में 350 किमी विद्युतीकरण.
वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट: 26 परियोजनाओं में 2,768 किमी नई रेल पटरियां, कुल लागत 38 हजार 378 करोड़
नई परियोजना: हाल ही में मंजूर की गई सरडेगा–भालुमुड़ा नई डबल लाइन (37 किमी, 1360 करोड़)
32 अमृत स्टेशन: 1672 करोड़ की लागत से 32 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण
कवच सुरक्षा प्रणाली: 1105 रूट किलोमीटर में कवच कार्य स्वीकृत, 365 रूट किलोमीटर में कार्य प्रगति पर.
स्टेशन पुनर्विकास
- रायपुर स्टेशन- ₹463 करोड़- बिल्डिंग का निर्माण जारी
- दुर्ग स्टेशन - 456 करोड़)- पुराने स्ट्रक्चर को हटाने और निर्माण कार्य प्रगति पर
- बिलासपुर स्टेशन -₹435 करोड़- मुख्य भवन की बैरिकेडिंग पूरी, यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य जारी
यात्री सुविधाओं में सुधार (पिछले 11 वर्षों में)
- 148 रेल पुल और अंडरब्रिज बनाए गए
- 119 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा
- 20 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर स्थापित
- 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 जिलों को जोड़ने वाली
छत्तीसगढ़ में रेलवे के इस ऐतिहासिक विकास से यात्री सुविधाओं में जबरदस्त सुधार होगा . राज्य में आर्थिक एवं औद्योगिक प्रगति को नई गति मिलेगी.
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी, अशोक जुनेजा की ली जगह