रायपुर: कथित सीडी केस में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की 7 साल के बाद रायपुर कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे. आरोपियों ने वकील के माध्यम से यह जानकारी दी कि चुनाव और अन्य कारणों की वजह से वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाएंगे. ऐसी स्थिति में आज होने वाली सुनवाई टल गई है. अगली सुनवाई की तारीख 25 फरवरी दी गई है.
सीडी केस में सुनवाई टली: कथित सीडी केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांडया, विजय भाटिया को समन जारी किया था. इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है. इस मामले में सीबीआई ने साल 2018 में चार्ज शीट पेश की थी, लेकिन इस पर आगे की सुनवाई नहीं हुई. अब रायपुर कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर बहस होगी.
सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई थी शिकायत: अक्टूबर 2017 में सीडी केस सामने आया था. रायपुर के सिविल लाइन थाने में इससे जुड़ा मामला भी दर्ज हुआ. बाद में पुलिस ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया. कांग्रेस इसे तत्कालीन सरकार की साजिश बताती रही. सितंबर 2018 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था और उन पर साजिश रचने का आरोप था.
सीबीआई ने कोर्ट ने लगाई थी याचिका: सीडी केस की सुनवाई दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. सीबीआई का कहना था कि निजली अदालत में चल रहे ट्रायल में गवाहों को धमकाने और झूठे केस में फसाने की बात कही गई थी. सीबीआई में कोर्ट से मांग की थी कि इस केस के दिल्ली या फिर किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर कर देना चाहिए. जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा था.