ETV Bharat / state

गरीबों के आवास और नशाखोरी वार्डों में मुद्दा, पूर्व पार्षदों पर काम नहीं करने के आरोप - CG NIKAY CHUNAV

कोरबा निवासियों ने वार्डों में नाली, पानी, सड़क, बिजली और आवास की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत के चौपाल में खुलकर अपनी बात रखी.

Korba Nikay Chunav
कोरबा में ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 9:45 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 9:03 AM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का दंगल जारी है. इस बीच कोरबा शहर के विभिन्न वार्डों की समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शहरवासियों और प्रत्याशियों की चौपाल आयोजित की. इस दौरान कोरबा के लोगों ने वार्डों में नाली, पानी, सड़क, बिजली और आवास की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत के चौपाल में अपनी बात रखी.

वार्डों की समस्याएं नागरिकों की जुबानी : कोरबा शहर का सीतामनी का इलाका पुराने शहर से आगे बढ़ने पर गौ माता चौक तक फैला हुआ है. यहां नगर पालिक निगम की सीमा समाप्त हो जाती है. इसी रोड से चांपा तक का सफर लोग तय करते हैं. मोती सागरपारा हो, सीतामढ़ी के आसपास के सभी इलाके स्लम बस्तियां वाले वार्ड हैं. यहां बड़ी तादात में मजदूर और छोटा व्यापारी वर्ग निवास करते हैं. इन वार्डों में हर नागरिक के जुबान पर समस्याएं हैं.

कोरबा में ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल (ETV Bharat)

ये उम्मीदवार हैं मैदान में : सीतामनी क्षेत्र के मोतीसागरपारा से राकेश चौहान, 9 इमली डुग्गू से नंदिनी श्रीवास, सीतामनी से संजय अग्रवाल मैदान में है. बीजेपी ने इन वार्डों से रूबी देवी सागर, राधा महंत, उर्वशी राठौर जैसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कुछ महिला उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्हें महिला सीट आरक्षित होने पर उनके परिजनों ने चुनावी मैदान में उतारा है.

त्रिकोणीय बन रहे हैं मुकाबले : सीतामनी क्षेत्र से पूर्व पार्षद सुफल दास की भाभी तो इसी तरह से भाजपा की ओर से उर्वशी राठौर के पति ने उनके चुनाव की कमान संभाल रखी है. इन सभी वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. वार्ड क्रमांक 8 से आप के उम्मीदवार अजय बख्श सहित अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस वजह से कुछ स्थानों पर मुकाबले त्रिकोणीय बन रहे हैं.

गरीबों के अधूरे आवास पर लोग नाराज : सीतामनी क्षेत्र के वार्डों से पहुंची महिलाओं ने कहा कि गरीबों को पट्टा मिला था. इसी के आधार पर आवास आवंटित हुए हैं. जब पट्टा मिला, तब कुछ लोगों ने अपना घर तोड़ दिया. आवास का आबंटन भी हुआ, लेकिन अब काम बंद कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि पार्षद बनने के पहले ही कुछ लोगों के आवास का काम करवाया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि जिन लोगों का फॉर्म भरा था, उन्हें ही आवास मिला है.

युवाओं में नशाखोरी प्रमुख मुद्दा : कांग्रेस के प्रत्याशी ने युवाओं में तेजी से नशे की लत फैलने की बात कही है. गली मोहल्ले में अवैध कारोबार को बंद करवाने का मुद्दा उठाया गया. बड़े नाले का निर्माण, पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन के अलावा घर-घर नल और कंक्रीट सड़क का निर्माण इस क्षेत्र की जरूरत है.

नया नेतृत्व चाहते हैं स्थानीय : लोगों ने यह भी कहा कि पूर्व पार्षदों में काम नहीं किया है और अब वह नया नेतृत्व चाहते हैं. युवाओं में फैलती नशाखोरी, गली मोहल्ले में बिकने वाला अवैध शराब, रेत का अवैध उत्खनन और मूलभूत समस्याएं यहां मुख्य मुद्दा है. इन्हीं मुद्दों पर इस क्षेत्र में नगरीय निकाय का यह चुनाव लड़ा जा रहा है.

चौपाल में लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा : मंगलवार को सीतामनी क्षेत्र में ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल लगाई. यहां न सिर्फ कांग्रेस, बल्कि बीजेपी आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी चौपाल में पहुंचे. राजनीतिक दलों से जुड़े लोग हो या फिर क्षेत्र के आम नागरिक और बुद्धिजीवी, सभी ने बढ़ चढ़कर चौपाल में हिस्सा लिया और अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी.

त्रिकोणीय मुकाबला: निकाय चुनाव की जंग में कूदे पूर्व जिलाध्यक्ष, यहां से एक्स सर्विसमैन की पत्नी और आप भी मैदान में
कोरबा में लगी चुनावी चौपाल, गरीबों को पट्टा और बस स्टैंड की बदहाली मुख्य मुद्दा
रायपुर महापौर चुनाव: बीजेपी से मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे का 200 फीसदी जीत का दावा, कांग्रेस पर कसा तंज

कोरबा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का दंगल जारी है. इस बीच कोरबा शहर के विभिन्न वार्डों की समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शहरवासियों और प्रत्याशियों की चौपाल आयोजित की. इस दौरान कोरबा के लोगों ने वार्डों में नाली, पानी, सड़क, बिजली और आवास की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत के चौपाल में अपनी बात रखी.

वार्डों की समस्याएं नागरिकों की जुबानी : कोरबा शहर का सीतामनी का इलाका पुराने शहर से आगे बढ़ने पर गौ माता चौक तक फैला हुआ है. यहां नगर पालिक निगम की सीमा समाप्त हो जाती है. इसी रोड से चांपा तक का सफर लोग तय करते हैं. मोती सागरपारा हो, सीतामढ़ी के आसपास के सभी इलाके स्लम बस्तियां वाले वार्ड हैं. यहां बड़ी तादात में मजदूर और छोटा व्यापारी वर्ग निवास करते हैं. इन वार्डों में हर नागरिक के जुबान पर समस्याएं हैं.

कोरबा में ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल (ETV Bharat)

ये उम्मीदवार हैं मैदान में : सीतामनी क्षेत्र के मोतीसागरपारा से राकेश चौहान, 9 इमली डुग्गू से नंदिनी श्रीवास, सीतामनी से संजय अग्रवाल मैदान में है. बीजेपी ने इन वार्डों से रूबी देवी सागर, राधा महंत, उर्वशी राठौर जैसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कुछ महिला उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्हें महिला सीट आरक्षित होने पर उनके परिजनों ने चुनावी मैदान में उतारा है.

त्रिकोणीय बन रहे हैं मुकाबले : सीतामनी क्षेत्र से पूर्व पार्षद सुफल दास की भाभी तो इसी तरह से भाजपा की ओर से उर्वशी राठौर के पति ने उनके चुनाव की कमान संभाल रखी है. इन सभी वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. वार्ड क्रमांक 8 से आप के उम्मीदवार अजय बख्श सहित अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस वजह से कुछ स्थानों पर मुकाबले त्रिकोणीय बन रहे हैं.

गरीबों के अधूरे आवास पर लोग नाराज : सीतामनी क्षेत्र के वार्डों से पहुंची महिलाओं ने कहा कि गरीबों को पट्टा मिला था. इसी के आधार पर आवास आवंटित हुए हैं. जब पट्टा मिला, तब कुछ लोगों ने अपना घर तोड़ दिया. आवास का आबंटन भी हुआ, लेकिन अब काम बंद कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि पार्षद बनने के पहले ही कुछ लोगों के आवास का काम करवाया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि जिन लोगों का फॉर्म भरा था, उन्हें ही आवास मिला है.

युवाओं में नशाखोरी प्रमुख मुद्दा : कांग्रेस के प्रत्याशी ने युवाओं में तेजी से नशे की लत फैलने की बात कही है. गली मोहल्ले में अवैध कारोबार को बंद करवाने का मुद्दा उठाया गया. बड़े नाले का निर्माण, पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन के अलावा घर-घर नल और कंक्रीट सड़क का निर्माण इस क्षेत्र की जरूरत है.

नया नेतृत्व चाहते हैं स्थानीय : लोगों ने यह भी कहा कि पूर्व पार्षदों में काम नहीं किया है और अब वह नया नेतृत्व चाहते हैं. युवाओं में फैलती नशाखोरी, गली मोहल्ले में बिकने वाला अवैध शराब, रेत का अवैध उत्खनन और मूलभूत समस्याएं यहां मुख्य मुद्दा है. इन्हीं मुद्दों पर इस क्षेत्र में नगरीय निकाय का यह चुनाव लड़ा जा रहा है.

चौपाल में लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा : मंगलवार को सीतामनी क्षेत्र में ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल लगाई. यहां न सिर्फ कांग्रेस, बल्कि बीजेपी आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी चौपाल में पहुंचे. राजनीतिक दलों से जुड़े लोग हो या फिर क्षेत्र के आम नागरिक और बुद्धिजीवी, सभी ने बढ़ चढ़कर चौपाल में हिस्सा लिया और अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी.

त्रिकोणीय मुकाबला: निकाय चुनाव की जंग में कूदे पूर्व जिलाध्यक्ष, यहां से एक्स सर्विसमैन की पत्नी और आप भी मैदान में
कोरबा में लगी चुनावी चौपाल, गरीबों को पट्टा और बस स्टैंड की बदहाली मुख्य मुद्दा
रायपुर महापौर चुनाव: बीजेपी से मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे का 200 फीसदी जीत का दावा, कांग्रेस पर कसा तंज
Last Updated : Feb 5, 2025, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.