Unique protest of BJYM : हाथों में शराब की बोतल लेकर निकली भ्रष्टाचार की बारात - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपु
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भाजयुमो ने चिरमिरी क्षेत्र में भ्रष्टाचार की बारात निकालकर स्थानीय विधायक विनय जायसवाल पर जमकर हमला बोला है. भ्रष्टाचार की बारात में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए. भ्रष्टाचार की ये बारात युवा मोर्चा ने चिरमिरी के हल्दीबाड़ी से निकाली जो यातायात चौक में जाकर समाप्त हुई.इस दौरान बाराती बने भाजयुमो ने ताश की पत्ती, नकली नोट और शराब की बोतल हाथों में रखकर नाटक किया. बकायदा घोड़ी को सजाकर उसमें दूल्हे को बिठाकर बाराती आगे-आगे गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते दिखे. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.साथ ही कहा कि विधायक ने कोरोना काल में नकली सैनिटाइजर बांटा था. वहीं पूर्व श्यामबिहारी जायसवाल ने क्षेत्र में अवैध कोयला,शराब के साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप मौजूदा विधायक पर लगाए हैं.