जांजगीर चांपा में आरक्षण कटौती पर सर्व आदिवासी समाज का चक्का जाम - tribal society protest on reservation cut
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चांपा: tribal society protest on reservation cut आरक्षण के मामले में एक बार फिर राज्य की राजनीति गरमाने लगी है. जितनी जिसकी जनसंख्या उतना उसको आरक्षण की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आज जांजगीर चांपा जिले के सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. सर्व आदिवासी समाज ने राज्य सरकार से जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है. जांजगीर चांपा जिले के अमरताल गांव के एनएच 49 मार्ग में सर्व आदिवासी समाज आंदोलन पर उतरा. नेशनल हाइवे 49 पर अकलतरा थाना के अमरताल गांव के आगे 3 घंटे तक राज्य सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम किया. All tribal societys traffic jam
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST