Korba News: भीषण गर्मी में झोरा घाट का सहारा, हसदेव नदी किनारे उमड़ रहा मस्ती का सैलाब - छुरी नगर पंचायत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 21, 2023, 10:23 PM IST

कोरबा: चिलचिलाती भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं कुछ लोग इस भीषण गर्मी से राहत पाने पिकनिक के लिए भारत के पूर्वी राज्यों का रुख कर रहे हैं. इसके उलट कुछ लोग अपने आसपास की जगहों पर ही गर्मी से राहत के जुगाड़ में हैं. कोरबा घने जंगलों और जीवनदायिनी नदी हसदेव के कारण गर्मी में लोगों को आकर्षित करती है. 

झोरा घाट बना फेवरेट पिकनिक स्पॉट: कोरबा के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा नगर और छुरी नगर पंचायत के नजदीक झोरा घाट पिकनिक स्पॉट स्थित है. यहां हसदेव नदी बहती है. यह क्षेत्र घने जंगलों और ऊंची ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है. इस समय जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है. आसपास के लोग इस समय हर शनिवार और रविवार को झोरा घाट पहुंच रहे हैं. हसदेव नदी के किनारे गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को भी झोरा घाट में हजारों लोग पहुंचे. महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग हसदेव नदी में गर्मी से राहत पाने डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. 

झोरा घाट में पूर्व एसडीएम कटघोरा ने एनटीपीसी प्रबंधन के सहयोग से लोगों की सुविधा को देखते हुए शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की. इससे यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो रही है, भीषण गर्मी में आसपास से भारी संख्या में लोग झोरा घाट पहुंच रहे हैं और हसदेव नदी में मस्ती की डुबकी लगाकर गर्मी से राहत पा रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.