Surajpur yellow alert: बेमौसम बारिश से किसानों के फसल हो रहे बर्बाद - येलो अलर्ट जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: मौसम विभाग ने सूरजपुर जिले में अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में जिले के कई इलाकों में आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. आज सुबह से ही सूरजपुर में तेज हवा और बूंदाबांदी रही. मौसम अभी भी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है. जिले के कई जगहों में घने बादल छाए हुए हैं. मौसम को देखते हुए किसान भी चिंतित हैं. फसलों को बर्बाद होने का डर उन्हें सता रहा है. इस तरह के मौसम में चना और गेहूं की फसल बर्बाद हो सकती है.