बेमेतरा में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने निकाली मशाल रैली - Congress took out torch rally in Bemetara
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18139471-thumbnail-16x9-samp.jpg)
बेमेतरा: राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द और आवास खाली कराने को लेकर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाल कर केन्द्र सरकार का विरोध किया. बेमेतरा में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में मशाल रैली निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड से लेकर भारत माता चौक तक रैली निकाली है. रैली में बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल, जिला पंचायत के सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़ शामिल हुए. बेमेतरा जिला मुख्यालय के अलावा नवागढ़ में प्रदेश के संसदीय सचिव और नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की अगुवाई में कांग्रेसियों ने नवागढ़ बस स्टैंड से लेकर मुख्य चौक तक मशाल रैली निकाली. मशाल रैली में शामिल बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल ने कहा कि राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई. ये गलत है. इसके विरोध में हम मशाल रैली निकाले है." मशाल रैली के दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.