साइकिल चलाकर नशामुक्ति का संदेश दे रहे मुंगेली के संतोष पहुंचे मनेंद्रगढ़ - de addiction message
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: संतोष गुप्ता साइकिल यात्रा के जरिए पूरे छत्तीसगढ़ में नशामुक्ति का संदेश दे रहे हैं. वे छतीसगढ़ के मुंगेली जिले के निवासी हैं. संतोष की यात्रा 13 मार्च को मुंगेली से ही शुरू हुई थी. आज संतोष मनेन्द्रगढ़ पहुंच चुके हैं. संतोष गुप्ता महज 14 दिनों में 29 जिलों की यात्रा कर चुके हैं. संतोष 2300 किलोमीटर की यात्रा कर मनेंद्रगढ़ पहुंचे. संतोष गुप्ता नशा मुक्ति, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम के साथ प्रदूषण पर रोकथाम के लिए यात्रा कर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. संतोष मनेंद्रगढ़ से पेंड्रा होते हुये अपने गृह जिले मुंगेली में साइकिल यात्रा का समापन करेंगे. संतोष का मानना है कि नशे के कारण कई लोगों का घर तो टूटता ही है, लोगों के शरीर को भी ये नुकसान पहुंचाता है. पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है. ऐसे में साइकिल चलाकर लोग प्रदूषण को भी कम कर सकते हैं. साइकिल चलाने से शरीर भी स्वस्थ रहेगा.