गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक महिला पर अपने पति के मर्डर का आरोप लगा है. वारदात के बाद महिला ने अपने बेटे को जानकारी दी. उसके बाद खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. यह पूरी घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है. मरवाही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
टंगिया से किया पति का मर्डर: महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका पति आए दिन उसके चरित्र पर शक करता था. इस बार उसके मेहमान घर आए थे. इस दौरान महिला के पति के साथ उसकी बहस हो गई. विवाद और झगड़ा होने की वजह से पति को उसके ऊर चरित्र शंका होने लगी. उसने मेहमानों के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंध की बात कहनी दी और घर में जाकर सो गया. उसके बाद गुस्साए पत्नी ने टंगिया से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद महिला घर के बाहर जाकर रोने लगी. बीती रात की यह घटना बताई जा रही है
पति के द्वारा चरित्र शंका से परेशान होकर पत्नी ने घर मे सो रहे पति को टांगिया मारकर मौत के घाट उतार दिया. आए दिन पति के द्वारा चरित्र शंका से पत्नी परेशान थी. पति किसी से बात नहीं करने देता था जिससे परेशान होकर यह कदम उठाया. उसके बाद महिला ने खुद ही थाने आकर इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है-ओम चंदेल, एडिशनल एसपी, जीपीएम
मर्डर की इस वारदात की गौरेला इलाके में चर्चा हो रही है. आपसी कलह और शक की वजह से इस तरह की वारदात होती है. जो चिंता का विषय है.