MCB: भगवा हिंदू रक्षक दल की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गई नई जिम्मेदारी - BHRD Foundation
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के छोटा बाजार में भगवा हिंदू रक्षक दल की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई. भगवा हिंदू रक्षक दल ने अपने धार्मिक क्रियाकलापों के साथ सामाजिक दायित्वों के लिए शपथ ग्रहण कराया. वहीं, दूसरी ओर संगठन को विस्तार रूप देने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस समीक्षा बैठक में संगठन के कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई. लगभग 2 दर्जन से अधिक पद देने के साथ-साथ भगवा गमछा, हनुमान चालीसा के साथ माला पहनाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश यादव ने बताया कि, "संगठन पूरे छत्तीसगढ़ में अपने टीम के विस्तार को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है. भगवा हिंदू रक्षक दल का लक्ष्य हिन्दुत्व को आगे ले जाना है. हिन्दुत्व की रक्षा के लिए ये संगठन कार्य करती है."