Raipur News: नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी महासंघ ने खोला मोर्चा, प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ अपनी 1 सूत्रीय मांग नियमितीकरण की मांग को लेकर 3 जुलाई से पूरे प्रदेश में मोर्चा खोल दिया है. 54 विभाग के 45 हज़ार संविदा कर्मचारी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. 3 जुलाई से 9 जुलाई तक जिला स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद संविदा कर्मचारी महासंघ 10 जुलाई को फिर एक बार राजधानी में प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब हो कि 24 जून को नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने एक दिवसीय प्रदर्शन किया था. जिसके बाद सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.
कांग्रेस ने 10 दिन में नियमित करने का किया था वादा: कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले संविदा कर्मचारियों को 10 दिनों के दौरान नियमितीकरण करने का वादा किया था. मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार बनने के पहले जुलाई 2018 में मंच पर सार्वजनिक रूप से कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आप लोग को 10 दिनों के अंदर नियमितीकरण किया जाएगा. लेकिन सरकार बने आज 5 साल बीतने को हैं. बावजूद इसके संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की सौगात नहीं मिल पाई है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सार्वजनिक मंच से संविदा कर्मचारियों से कहा था कि हमने नियमितीकरण को लेकर जो वादा किया है उसे हम पूरा करेंगे मैं यह आश्वासन देता हूं और विश्वास दिलाता हूं. लेकिन आज तक संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण जैसी मांग पूरी नहीं हो पाई है.