बीजापुर के जांगला और बासागुड़ा में बारिश से कई घरों के छत उड़े
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर: बीजापुर में गुरुवार दोपहर आए तेज बारिश और आंधी के कारण काफी घंटे तक सड़क जाम रहा. कई जगहों पर पेड़ गिरने से सड़क मार्ग में आवाजाही प्रभावित हुई. बारिश और तेज आंधी से राष्ट्रीय राजमार्ग 63 जांगला थाना के पास एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसके कारण बीजापुर और जगदलपुर से आने जाने वाले वाहनों की कतार लग गई. तकरीबन दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा. जांगला थाना प्रभारी व नेशनल हाईवे के विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी से पेड़ को हटाया. बताया जा रहा है कि जांगला के आसपास भारी बारिश और तेज आंधी के कारण कई घरों के छत भी उखड़ गये. बासागुड़ा में ही करीब 12-15 मकानों के छत और सोलर लाईट को नुकसान हुआ है. वहीं, बासागुड़ा के पास के गांव लिंगागिरी के अस्पताल के टीन शीट उड़ गए, जिससे अस्पताल में रखे सामान और मरीजों के बेड भी भींग गये. तेज बारिश और आंधी के कारण काफी देर तक बिजली व्यवस्था भी बाधित रही. बारिश के कारण जिले के किसानों के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.