Rahul Gandhi disqualified: बिलासपुर में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर नाराज यूथ कांग्रेस ने बिलासपुर में प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने का विरोध किया. युवा कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव के बंगले का घेराव भी किया. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने अरुण साव के घर के सामने बैरिकेडिंग की थी. लेकिन, कांग्रेसियों ने बैरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. राहुल गांधी ने मोदी सरनेम के खिलाफ बयान दिया था. मानहानि की सुनवाई करते हुए इस बयान को सूरत कोर्ट ने आपत्तिजनक पाया. जिसके बाद 23 मार्च गुरुवार को सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. थोडी देर बाद उन्हें जमानत मिल गई. इसी केस में लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता यानी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी है. जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है