Premsai Singh Tekam Statement: मंत्रिमंडल से हटने ही प्रेमसाय सिंह टेकाम का छलका दर्द - Premsai Singh Tekam
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके बदले अब मोहन मरकाम को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. शुक्रवार को मरकाम शिक्षामंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं. दरअसल, ये फैसला बुधवार को सीएम आवास में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. शिक्षा मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद अपने आवास प्रतापपुर पहुंचने पर पूर्व शिक्षा मंत्री टेकाम ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान टेकाम का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि "मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. यह मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है कि किसे मंत्रिमंडल में जगह देना है. मुझे कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश है आपको इस्तीफा देना है. इस्तीफा देने के सभी प्रक्रियाओं पालन किया गया है." वहीं टिकट कटने की बात को लेकर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मिलजुल कर पार्टी के हित में काम करने की बात कही. फिर से नई जिम्मेदारी मिलने की बात को लेकर उन्होंने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है.