PM Modi Raipur Visit: रायपुर शहर में भाजपा की भव्य बाइक रैली, मोदी के स्वागत में लगाए नारे - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले गुरुवार की दोपहर पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बाइक में सवार होकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरे. इस दौरान पीएम मोदी के आगमन पर स्वागत के नारे लगाए गए. भाजपा कार्यकर्ता निमंत्रण पत्र के माध्यम से शहर की सड़कों और गलियों में प्रचार करते दिखे.
जनता से आमसभा में शामिल होने की अपील: बाइक रैली के पहले मीडिया से मुखातिब हुए राजेश मूणत ने कहा कि "नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में इतने जनहितैषी कार्य करें है कि उससे हर वर्ग प्रभावित हुआ है. रायपुर शहर और प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि अपने प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु अधिक से अधिक संख्या में कल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मोदी की बड़ी आमसभा होने जा रही है. जिसमें करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है.