Pendra Bilaspur Road Jam: हैवी ट्रेलर फंसने से पेंड्रा बिलासपुर रोड पर 8 किलोमीटर लंबा जाम - long jam in Pendra

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 31, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

जीपीएम: पेंड्रा को बिलासपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बंजारी घाट के पास सोमवार रात एक हैवी ट्रेलर घाट फंस गया, जिसके चलते इस मार्ग पर 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. राहत की बात यह है कि छोटी गाड़ियां एक ओर से निकाली जा रही हैं. जाम मंगलवार दोपहर तक पूरी तरह खुलने के आसार हैं. 

खतरनाक है घाटी, जहां फंसा है ट्रक: आरएमकेके रोड पर हैवी ट्रेलर फंसने से बंजारी घाट में लगभग 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. दोनों ही ओर सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गई. हालांकि पहले ट्रेलर चालक और दूसरी गाड़ियों के चालकों ने जाम में फंसे ट्रेलर को हटाने का काफी प्रयास किया गया. घाटी खतरनाक होने के चलते जाम नहीं खुला पाया, जिसके बाद सड़क में ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन मंगाया गया, लेकिन गाड़ी हैवी होने के कारण यह प्रयास भी नाकाम रहा. इसके बाद जाम बढ़ती ही गया.  

Vijay Baghel may be part of Central Cabinet: सांसद विजय बघेल पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें तेज

जाम खुलवाने में जुटा स्थानीय प्रशासन: जब स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम की स्थिति का जायजा लिया. मंगलवार सुबह दोबारा जाम खुलवाने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही गई और सुबह से जाम खुलवाने का प्रयास जारी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली. 

क्रेन की मदद से गाड़ी निकलने का बनाया रास्ता: राहत की बात यह रही कि जैसे ही ट्रेलर जाम में फंसा और काफी प्रयास के बाद भी जब जाम खुलता नजर नहीं आया तो क्रेन की मदद से थोड़ी जगह बना ली गई. इससे होकर छोटी गाड़ियां निकल जा रही हैं. 

आए दिन इस रोड पर होते रहते हैं हादसे: आरएमकेके रोड में आए दिन हादसे होते रहते हैं और जाम की स्थिति बनती रहती है. लेकिन देर रात इस हैवी गाड़ी के फंस जाने से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही इस मार्ग पर पूरी तरह थम गई है. बड़े वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरा वैकल्पिक मार्ग अचानकमार टाइगर रिजर्व होते हुए बिलासपुर को जाता है. इस मार्ग पर बड़े वाहन नहीं जा सकते क्योंकि टाइगर रिजर्व के अंदर से गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित है. 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.