Rajnandgaon news : पंचायत सचिवों का हल्लाबोल, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. जिसके मद्देनजर अपनी मांगों को लेकर लगातार कर्मचारी संघ हड़ताल कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंचायत सचिव शासकीयकरण करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. राजनांदगांव जिले के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद शासकीयकरण करने का वादा पंचायत सचिवों से किया गया था. पूरे प्रदेश में 10 हजार 568 पंचायत कर्मी हैं, जो अपनी मांगों को लेकर एकजुट हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- वेतन वृद्धि की मांग को लेकर रसोईया संघ की हड़ताल
क्या है पंचायत सचिवों की मांग : पंचायत सचिवों का कहना है कि '' हम जन्म से लेकर मृत्यु तक का काम करते हैं. उसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं. 59 विभाग का काम पंचायत सचिवों के माध्यम से होता है. उसके बाद भी शासकीयकरण नहीं किया जा रहा है.'' पंचायत सचिवों ने दो टूक कहा है कि वे मांगें पूरी होने तक डटे रहेंगे. नारायणपुर में भी पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी है. संघ के जिलाध्यक्ष मन्नू बघेल ने बताया कि "उनके आंदोलन में होने से पंचायत स्तर के सारे काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था चरमरा गई है."