Raigarh News: पर्वतारोही याशी जैन एवरेस्ट फतह कर लौटी रायगढ़, हुआ भव्य स्वागत - Raigarh News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 24, 2023, 9:29 PM IST

रायगढ़: पर्वतारोही याशी जैन माउंट एवरेस्ट फतह कर बुधवार को रायगढ़ लौटी हैं. एवरेस्ट फतह कर लौटी याशी का दिगंबर जैन मंदिर में भव्य स्वागत किया गया. रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया है. छत्तीसगढ़ की बेटी याशी ने पिछले बुधवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:45 बजे एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य हैं.

याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "जब मैंने चढ़ाई शुरू की, तब वहां का तापमान -40 डिग्री था. लैंडस्लाइड की संभावना लगातार बनी रहती थी. एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान इन सब चीजों का भी ध्यान रखा जाता था. बेहद संभल संभल कर हमें अपने कदम रखने पड़ते थे. कड़ी मेहनत और दुआओं के चलते मैंने माउंट एवरेस्ट फतह किया. मुझे छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर से बधाई मिल रही है. मैं लोगों को पर्वतारोहण के लिए ट्रेनिंग दूंगी." -याशी जैन,पर्वतारोही

माउंट एवरेस्ट फतह करने का अभियान 1 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो 45 दिनों तक चला. अभियान पर जाने से पहले पर्वतारोही याशी जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की थी. याशी जैन की सफलता से पूरा प्रदेश खुश है. लोगों ने याशी जैन का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. इस मौके पर रायगढ़ के लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे. हर कोई याशी जैन की तारीफ कर रहा था. याशी जैन को उनके अगले कदम के लिए लोग तारीफ कर रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.