Teacher Dance Viral video : शाला प्रवेशोत्सव में अफसर समेत टीचर्स का ठुमका - नक्सल प्रभावित क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-07-2023/640-480-19120441-thumbnail-16x9-img.jpg)
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस दौरान जिले के बीईओ और एबीईओ ने जमकर डांस किया. छत्तीसगढ़ी गीत में शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी थिरकते नजर आए.शिक्षकों भी इस दौरान अफसरों के साथ ठुमके मारते हुए कैमरे में कैद हुए. आपको बता दें कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नक्सल प्रभावित जिला है. इस जिले में आज भी कई स्कूलों की स्थिति दयनीय है. नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है. लेकिन कई स्कूलों की मरम्मत का काम पूरा नहीं हुआ है. इसके कारण बच्चों को इस साल भी पढ़ाई में दिक्कत होगी. लेकिन दूसरी तरफ जिन अफसरों के सिर पर जर्जर स्कूलों को ठीक कराने का जिम्मा था वो अपना काम भूलकर शाला प्रवेशोत्सव मनाते और ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. ये वायरल वीडियो मोहला ब्लॉक के रंगकठेरा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल का बताया जा रहा है.