Bore Basi Tihar: मोहन मरकाम ने पूरे परिवार के साथ खाया बोरे बासी, वीडियो किया शेयर - Bore Basi Tihar
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर श्रमिकों के सम्मान में छत्तीसगढ़ में बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है. इस तिहार में हर तबके के लोग हिस्सा ले रहे हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बोरे बासी खाकर बोरे बासी तिहार मनाया. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. मोहन मरकाम ने लिखा, "बोरे-बासी के साथ मड़िया पेज, कोलियारी भाजी, इमली चटनी, प्याज, मिर्च… सपरिवार हम सब अपने खानपान में श्रम के सम्मान को शामिल कर रहे हैं." इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में मरकाम उनकी पत्नी और उनके बच्चे बोरे बासी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. संस्कृति और खानपान के लिए छत्तीसगढ़ ने भारत में अपनी खास पहचान बना ली है. यहां मनाया जाने वाला तीज त्यौहार काफी आकर्षक होता है. बोरे बासी तिहार पिछले साल से शुरू हुआ है. इस साल भी हर तबके के लोग बढ़-चढ़कर इस तिहार का हिस्सा बन रहे हैं.