Narayanpur Fire: दुकानों में लगी भीषण आग, कई गाड़ियों को भी नुकसान
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में किराना दुकान में आग लग गई. दुकान की आग में पास खड़ी फोर व्हीलर गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ गई. देर रात दुकानों में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
दुकान और गाड़ियों में आग लगने से लाखों का नुकसान: किराना दुकानदार रविंद्र गुप्ता अपनी दुकान दिन भर खुला रखा और रोज की तरह रात 8:00 बजे के लगभग दुकान बंद कर घर चला गया. देर रात दुकानों में आग की लपटें देखकर दुकान के सामने मकान वालों ने दुकानदार को किराना दुकान और आसपास स्थित दुकानों में आग लगने की सूचना दी. फायर बिग्रेड को संपर्क किया गया. फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले आग पूरी तरह फैल चुकी थी. किसी तरह फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. दुकान के पास खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जशपुर के जंगल में भीषण आग: इससे पहले रविवार देर शाम को जशपुर के जंगल में भी भीषण आग लग गई थी. आग कुनकुरी और तपकरा के बीच लगी थी. जशपुर के जंगल में हाथी, भालू, तेंदुआ के अलावा कई दुर्लभ सांपों रहते हैं. जंगल में आग लगने से वन्य प्राणियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराया हुआ हैं.