Mcb News : एमसीबी पुलिस का मानवीय चेहरा, शव का करवाया अंतिम संस्कार - Manendragarh police
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी : जिले के मनेंद्रगढ़ में रूढ़ीवादी परंपरा की जीती जागती मिसाल देखने को मिली. जहां एक महिला को प्रेम विवाह करने की सजा उसके परिवार वालों ने दी. महिला के पति की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार की क्रिया में कोई रिश्तेदार शामिल नहीं हुआ. दुख की इस घड़ी में जब अपनों ने दूरी बना ली तो पुलिस इस महिला का बड़ा सहारा बनी. सिटी कोतवाली प्रभारी को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने पूरे स्टाफ के साथ जाकर महिला की तकलीफ कम की. यही नहीं महिला के दो साल के बच्चे को अपनी गोद में उठाकर चिता को मुखाग्नि देने की रस्म पूरी कराई.
कौन है महिला : मंगलवार रात लगभग 8 बजे कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा के अमलीबहरा की रहने वाली सविता सिंह मनेन्द्रगढ़ शव वाहन के साथ पहुंची. इसके बाद सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह के सामने अपना दर्द बयां किया. महिला ने बताया कि उसने ग्वालियर के जखारा में रहने वाले निक्की बाल्मिकी के साथ प्रेम विवाह किया था. लेकिन लव मैरिज के कारण परिवारवालों ने दूरी बना रखी है. इसी दौरान पति की मौत हो गई. लेकिन कोई भी रिश्तेदार मौत के बाद नहीं आया. इस बात को सुनने के बाद थाना प्रभारी ने महिला की मदद की और अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी कराई.