Shabby School Building: हादसे को न्योता दे रहा स्कूल का जर्जर भवन, जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर मासूम - प्रधान पाठक उर्मिला सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: विकासखंड भरतपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर प्राथमिक शाला कर्री के जर्जर भवन की मरम्मत इस साल भी नहीं हो पाई है. शिकायतों के बाद भी मरम्मत या नए निर्माण को लेकर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे. स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर हैं. बारिश में छत से टपकते पानी और छूटते प्लास्टर के डर से कई पालकों ने बारिश में बच्चों को स्कूल भेजना ही बंद कर दिया है.
वर्तमान में पढ़ने आ रहे 26 बच्चे: भरतपुर विकासखंड के आदिम जाति कल्याण विभाग प्राथमिक शाला कर्री के जर्जर भवन की मरम्मत के लिए अभिभावक कई बार मांग कर चुके हैं. बावजूद इसके स्कूल भवन की हालात जस की तस है. वर्तमान में गांव के 26 बच्चे बारिश के समय भी स्कूल आते हैं. ऐसे में जिम्मेदार लोगों की अनदेखी बच्चों के लिए बड़ा खतरे बन सकती है. प्रधान पाठक उर्मिला सिंह ने भी इस जर्जर स्कूल भवन के बारे मे संकुल के माध्यम से सूचना दे चुकी हैं. लेकिन आज तक भवन को देखने कोई नहीं पहुंचा.