BJP Khadgwa Mandal Protest: भ्रष्टाचार को लेकर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भाजपा खड़गवा मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन - जनपद पंचायत खड़गवा
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला अंतर्गत पड़ने वाले जनपद पंचायत खड़गवा के जनपद कार्यालय के सामने भजापा खड़गवा मंडल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. जनपद पंचायत की तालाबंदी और चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन खड़गवा जनपद पंचायत ने अपनी पांच मांगों को लेकर किया. खड़गवा जनपद पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किए गए कामों की राशि न मिलने और मंगोरा गांव में बिना बने ही सड़क की राशि का निकाले जाने को लेकर विरोध किया गया है. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झुमाझटकी भी हुई. भारतीय जनता पार्टी खड़गवा मंडल ने अपनी मांगों को लेकर जनपद पंचायत का तालाबंदी कर चक्का जाम प्रदर्शन किया. हालांकि एसडीम खड़गवा के आश्वासन के बाद यह प्रदर्शन खत्म कर दिया गया. इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए. बता दें कि प्रदर्शनकारियों को एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मांगे आने वाले 10 दिनों के अंदर पूरी कर दी जाएगी.